सिक्किम में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है. पर्यटक आमतौर पर एडवेंचर टूरिज्म के खास शौकीन होते हैं. अगर यहां इस टूरिज्म का विकास किया जाता है, तो काफी संख्या में पर्यटक यहां आएंगे. इससे सिक्किम की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी. कदाचित इन्हीं विचारों को ध्यान में रखकर सिक्किम के प्रसिद्ध सिंगशोर ब्रिज को स्काईवॉक में परिवर्तित किया जा रहा है.
ब॔जी जंपिंग और स्काईवॉक का आकर्षण सिक्किम के पर्यटन विकास में एक नई क्रांति लाएगा. साहसिक और रोमांचक यात्रा का लुत्फ उठाने वाले पर्यटक अब सिक्किम में एक नई तरह के आनंद की अनुभूति प्राप्त करेंगे. यह पुल सिंगशोर खोला नदी पर बना एक सस्पेंशन ब्रिज है. इसे नॉर्थ ईस्टर्न रीजन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री के सहयोग से एक ग्लास स्काईवॉक में विकसित किया जा रहा है. परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है.
स्थानीय विधायक सुदेश कुमार लिंबू, नेपाल के ब॔जी जंपिंग विशेषज्ञ सुजान महारजन और भोला श्रेष्ठ तथा पर्यटन विभाग से उपनिदेशक मनोज छेत्री ने पिछले दिनों ब्रिज का निरीक्षण किया था. इसके साथ ही उन्होंने बंजी जंपिंग का मूल्यांकन भी किया. अधिकारियों ने मूल्यांकन में इसे एक सकारात्मक कदम बताया है.चर्चा है कि इसी महीने बंजी जंपिंग का ट्रायल भी किया जाएगा.
हालांकि इस ब्रिज पर इससे पहले भी बंजी जंपिंग का ट्रायल सफलतापूर्वक किया जा चुका है. परंतु इसे नियमित रूप से शुरू करने के लिए उसके बाद कोई प्रयास नहीं किया गया. स्थानीय विधायक सुदेश कुमार लिंबू ने कहा कि साहसिक पर्यटन गतिविधियों जैसे बंजी जंपिंग, पैराग्लाइडिंग आदि को शामिल करने से विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन का अच्छा विकास हो सकेगा. उन्होंने माना कि ग्लास डेक स्काईवॉक और बंजी जंपिंग एक ही स्थान पर होने से पर्यटक काफी आकर्षित होंगे.
विधायक ने कहा कि इससे स्थानीय युवाओं को काफी रोजगार मिलेगा. इसमें कोई शक नहीं कि इस ब्रिज पर बनने वाला यह नया साहसिक पर्यटन हब सिक्किम के पर्यटन उद्योग में एक महत्वपूर्ण क्रांति लाएगा. अगर सब कुछ ठीक तरीके से चलता रहा तो जल्द ही यह स्थान बंजी जंपिंग और स्काईवॉक के लिए एक प्रमुख आकर्षण बन जाएगा.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)