सिलीगुड़ी, 19 जुलाई: शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सालय महाराजा अग्रसेन अस्पताल ने अपने कानूनी सलाहकार के रूप में युवा एवं प्रतिभाशाली अधिवक्ता अत्रि शर्मा की नियुक्ति की है। यह नियुक्ति अस्पताल प्रशासन द्वारा मंगलवार को आधिकारिक रूप से की गई।
अत्रि शर्मा, जो कि पिछले कुछ वर्षों से सिलीगुड़ी एवं उत्तर बंगाल क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक, कानूनी एवं मानवाधिकार मामलों में सक्रिय रहे हैं, अब अस्पताल से जुड़े सभी कानूनी मामलों की देखरेख करेंगे।
महाराजा अग्रसेन अस्पताल के चेयरमैन ने कहा, “श्री अत्रि शर्मा की गहरी कानूनी समझ, सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पण और निष्पक्ष दृष्टिकोण को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमें विश्वास है कि वे अस्पताल की गरिमा और मरीज़ों के अधिकारों की रक्षा में सफल रहेंगे।”
इस नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए अधिवक्ता अत्रि शर्मा ने इसे “सम्मान और सेवा का अवसर” करार दिया। उन्होंने कहा, “मैं अस्पताल प्रशासन का आभारी हूं। मेरी प्राथमिकता होगी कि मैं अस्पताल की नीतियों और मरीज़ों के हितों की रक्षा करूं और एक पारदर्शी कानूनी वातावरण सुनिश्चित करूं।”
यह कदम अस्पताल प्रशासन की कानूनी पारदर्शिता, प्रभावी नीतिगत निर्णय और मरीज़ों के अधिकारों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अत्रि शर्मा की नियुक्ति को क्षेत्र में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है।