सिलीगुड़ी: ‘दोस्त यह आधा अधूरा शब्द इंसान के पूरे जीवन को सार्थक बना देता है’ कहते हैं, किताबें, रास्ते और दोस्त चुनकर बनाने चाहिए,वरना इन तीनों में से एक भी गलत मिल जाए, तो इंसान इस जीवन रूपी मझधार में हमेशा भटकते रहता है, और इस कथन को कहीं ना कहीं सच होते भी देखा गया | घटना दो दिनों पहले की है, तीन दोस्त एक ही बाइक में सवार होकर सिलीगुड़ी के चेक पोस्ट से गुजर रहे थे, तभी एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान एक दोस्त सड़क पर गिर गया और उसका सर बुरी तरह फट गया, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई | इस दुर्घटना के बाद बाइक में सवार दो दोस्त उसे ऐसी हालत में छोड़ कर मौके से बाइक लेकर फरार हो गए | वहीं दूसरी ओर दुर्घटना की सूचना मिलते ही भक्ति नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | लेकिन सवाल यह उठता है कि, दोनों दोस्त आखिर मौके से भागे क्यों ? मृतक के परिवार वालों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की | आखिरकार भक्ति नगर थाने की पुलिस ने एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया, जो हादसे के दौरान अपने मृतक दोस्त को छोड़ कर भाग गया था | पुलिस सूत्र के अनुसार युवक का नाम गौतम विश्वास है और आशीघर चौकी इलाके में ढाकेश्वरी मंदिर संलग्न इलाके का निवासी बताया गया है | पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)