सिलीगुड़ी: असम का हत्यारोपी सिलीगुड़ी में इलाज के बहाने छिपा हुआ था, आखिरकार सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत भक्ति नगर थाने की मदद से हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार आरोपी का नाम थेनरूप लेप्चा है, जो भूटान का निवासी बताया जा रहा है | पुलिस से जानकारी मिली है कि, थेनरूप ने गाड़ी चोरी कर बेचने की नियत से चालक की निर्दयता से हत्या कर दी थी। जानकारी अनुसार यह घटना असम के बंगाईगांव क्षेत्र में घटित हुई थी, आरोपी ने एक मालवाहक वाहन चालक की हत्या कर फरार हो गया | पुलिस ने करीब 10 दिन पहले असम के बंगाईगांव क्षेत्र से वाहन चालक के शव को बरामद किया | इस मामले में जांच में उत्तरी पुलिस को जानकारी मिली की, गाड़ी चोरी कर बेचने के उद्देश्य से वाहन चालक की हत्या की गई थी और वाहन भूटान से असम लाया गया था,इसका भी खुलासा हुआ | थेनरूप ने वाहन का पीछा किया था और मौका पाकर चालक की हत्या कर दी थी, हत्या के बाद आरोपी ने वाहन को बेचा और फरार हो गया | वहीं मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर यह जानकारी मिली कि, वह सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 43 भूपेंद्र नगर में छिपा हुआ है | उसके बाद जांच पड़ताल करते हुए असम पुलिस सिलीगुड़ी पहुंची और भक्ति नगर थाने के सहयोग से भूपेंद्र नगर इलाके से आरोपी को गिरफ्तार किया गया | पुलिस पुरे मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)