सिलीगुड़ी: टायर की दुकान में चोरी करने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार | पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार 30 जून की रात दो युवकों ने एक टायर की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया।
वही 1 जुलाई के दिन जब दुकान के मालिक दुकान पहुंचे तो दुकान से कई सारे नए टायर गायब थे ।
दुकान मालिक ने तुरंत इस घटना की जानकारी भक्ति नगर थाने की पुलिस को दी और थाने में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई ।
वहीं जैसे ही इस घटना की जानकारी भक्ति नगर थाने की पुलिस को लगी, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए, इस मामले में दो युवक को हिरासत में लिया, दोनों युवक से पूछताछ करने के बाद ,दोनों युवक ने स्वीकारा कि वह एक गाड़ी लेकर रात के समय टायर दुकान पहुंचे,वहां से करीब 8 टायर चुरा लिए और टायरों को बेचने के फिराक में थे।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक ने सिक्किम नंबर वाहन से चोरी की घटना का अंजाम दिया, वहीं दोनों गिरफ्तार युवक में से एक का नाम बिरजू कुमार गंगानगर निवासी और दूसरा युवक पवन शर्मा रंगपु ईस्ट सिक्किम का निवासी बताया गया है।
दोनों युवक पेशे से चालक है | आज भक्ति नगर थाने की पुलिस ने दोनों युवक को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया।
उत्तर बंगाल
जुर्म
सिलीगुड़ी
पुलिस हिरासत में पूछताछ के बाद आरोपी ने कबूला जुर्म !
- by Gayatri Yadav
- July 2, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 843 Views
- 2 years ago

Share This Post:
Related Post
durga puja, newsupdate, Politics, WEST BENGAL, westbengal
सियासी रंग में रंगते दुर्गा पूजा पंडालों का औचित्य
September 20, 2025