पहाड़ी क्षेत्र हो या समतल इन दिनों लगातार अग्निकांड की घटनाएं घटित हो रही है | देखा जाए तो कालिम्पोंग में दो दिनों से अग्निकांड की बड़ी घटना घटित हो रही है, कालिम्पोंग 11 माइल और फिर 10 माइल इलाके में भयावह अग्निकांड ने कई घरों और दुकानों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है | वहीं अब खबर मिल रही है कि, कल रात जलपाईगुड़ी के हाट बाजार इलाके में भी आग लगी की घटना घटित हुई, जिसमें दो घर बुरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गए | यह दोनों घर नवाब अली और रज्जब अली के बताए गए हैं | अग्निकांड की सूचना मिलते ही मैनागुड़ी से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया | दोनों परिवार वालों ने बताया कि, इस अग्निकांड में घर के सारे सामान जलकर राख हो गए | वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मैनागुड़ी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची, मैनागुड़ी ब्लॉक प्रशासन ने भी पीड़ित परिवारों को सहायता करने का आश्वासन दिया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)