अलीपुरद्वार: सिलीगुड़ी के बाद अब अलीपुरद्वार के होटल और रिसॉर्ट में बांग्लादेशियों को बैन किया गया है | बता दे कि, जिस तरह से बांग्लादेश ने भारत पर भावनात्मक रूप से प्रहार किया, उसके बाद भारत के तिरंगे को अपमानित किया , इसको लेकर पूरे देश से विभिन्न तरह के प्रतिक्रियाएं आ रही है | देशवासी इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं, ऐसे कई राज्य हैं, जिन्होंने बंगलादेशियों को बैन कर दिया है, तो वहीं कुछ दिन पहले सिलीगुड़ी के होटलों में भी बांग्लादेशी के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, अब अलीपुरद्वार जिला होटल एवं रिजॉर्ट एसोसिएशन ने मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए अस्थाई रूप से बांग्लादेशी नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है | आज इसको लेकर होटल एवं रिजॉर्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने एक संवाददाता सम्मेलन किया, जिसके माध्यम से उन्होंने बताया कि, उन्होंने वोटिंग के जरिए यह अहम निर्णय लिया है, क्योंकि देश के अपमान को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)