August 5, 2025
Sevoke Road, Siliguri
nh10 landslide road update teesta river

NH-10 पर खतरे की घंटी ! सड़क का हिस्सा बहा तीस्ता में !

Alarm bells on NH-10! Part of the road is spilled!

पहाड़ों पर लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने बंगाल और सिक्किम को जोड़ने वाली लाइफलाइन राष्ट्रीय राजमार्ग-10 (NH-10) को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। रविवार सुबह, सेतीझोड़ा के पास NH-10 का एक हिस्सा टूटकर तेज बहाव में बह गई और तीस्ता नदी में समा गया।

सूत्रों के अनुसार, शनिवार को ही इस इलाके में सड़क पर दरारें पड़नी शुरू हो गई थीं। लेकिन रातभर हुई मूसलाधार बारिश ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। रविवार सुबह होते-होते राष्ट्रीय राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया और तीस्ता नदी में गिर गया।

प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से इस मार्ग पर सभी प्रकार के भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। सड़क की मरम्मत और वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था के लिए प्रशासनिक और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंच चुके हैं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश से कई जगह भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है। NH-10 के बंद होने से सिक्किम और कालिम्पोंग के साथ उत्तर बंगाल का संपर्क बाधित हो गया है, जिससे जरूरी सामान की आपूर्ति पर भी असर पड़ सकता है।

मौसम विभाग ने फिलहाल पहाड़ों और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *