सिलीगुड़ी के प्रधान नगर थाने की पुलिस ने Sikkim Nationalised Transport (SNT) बस टर्मिनस इलाके से अमेरिकी निर्मित एक अत्याधुनिक ऑटोमैटिक पिस्टल और दो राउंड कारतूस बरामद किए हैं। इस हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार रात पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि बस टर्मिनस क्षेत्र में एक युवक अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत अभियान चलाया और संदिग्ध युवक को पकड़कर पूछताछ शुरू की। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से विदेशी पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए।
गिरफ्तार युवक का नाम सागर मंगर है, जो कालिम्पोंग जिले का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने यह हथियार कहां से और किस उद्देश्य से हासिल किया। साथ ही, उसके नेटवर्क और संभावित आपराधिक गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।

