January 27, 2026
Sevoke Road, Siliguri
amit shah bjp ELECTION NARENDRA MODI Politics WEST BENGAL westbengal

सिलीगुड़ी आ रहे हैं अमित शाह!

Amit Shah is coming to Siliguri!

सिलीगुड़ी भाजपा सांगठनिक जिला में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की हलचल बढ़ गई है. पार्टी के नेताओं को पता चला है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर बंगाल दौरे के क्रम में सिलीगुड़ी आने वाले हैं. वे यहां पार्टी के संगठन तथा संगठन से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे तथा आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर बंगाल में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए एक रणनीति तैयार करेंगे.

अमित शाह पिछले महीने कोलकाता आ चुके हैं. उन्होंने कोलकाता दौरे के क्रम में प्रदेश और सभी जिलों के नेताओं के साथ बैठक की थी और उन्हें आगामी चुनाव की रणनीति के तहत आवश्यक निर्देश दिए थे. अमित शाह का सीधा फरमान था कि पार्टी में पुराने और नए नेताओं का एक कांबिनेशन तैयार किया जाए तथा संगठन के स्तर पर पार्टी की जड़ मजबूत की जाए. उसी के अनुसार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने पार्टी संगठन पर जोर दिया है और इसमें नए तथा पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं को जगह दी है.

टीएससी आरोप लगा चुकी है कि भाजपा का बंगाल में संगठन काफी कमजोर है. ऐसे में भाजपा टीएमसी का मुकाबला नहीं कर सकती है. भाजपा के अनुभवी और पुराने नेता रथीन्द्र बोस को सिलीगुड़ी विभाग का संयोजक नियुक्त किया गया है. बोस निश्चित रूप से एक अनुभवी और संगठन के काम में माहिर व्यक्ति समझे जाते हैं. पार्टी नेताओं को अमित शाह कुछ महत्वपूर्ण टिप्स देने वाले हैं.

हालांकि अमित शाह सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल का कब दौरा करेंगे, इसकी कोई निश्चित तिथि नहीं है और ना ही पार्टी का आधिकारिक बयान आया है. बस सिलीगुड़ी के भाजपा नेता दबी जुबान से बात कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि अगर अमित शाह सिलीगुड़ी आते हैं तो वह एक जनसभा भी करेंगे. इसको लेकर प्रदेश नेतृत्व से आगामी सूचना का इंतजार किया जा रहा है.

इसी महीने अखिल भारतीय भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष नितिन नवीन बंगाल का दौरा करने वाले हैं. कई केंद्रीय मंत्री भी बंगाल का दौरा कर सकते हैं. उत्तर बंगाल में प्रदेश के भाजपा नेता पहले से ही सक्रिय हैं और जगह-जगह जनसभाएं भी कर रहे हैं. ऐसे भाजपा नेताओं को गृह मंत्री अमित शाह चुनाव जीतने की रणनीति और मंत्र सिखाएंगे.

सूत्रों ने बताया कि पहाड़, समतल और Dooars के लोग तथा संगठन भाजपा के केंद्रीय नेताओं के आने की बाट देख रहे हैं. सभी की कुछ ना कुछ अपेक्षाएं हैं. दार्जिलिंग पहाड़ के नेता केंद्रीय स्तर के वरिष्ठ नेता और मंत्री से पहाड़ की समस्या को लेकर स्थाई समाधान की उम्मीद कर रहे हैं. इसी तरह से Dooars तथा चाय बागान में काम करने वाले श्रमिक भी अपने भविष्य को लेकर भाजपा से ठोस आश्वासन चाहते हैं. सूत्र बता रहे हैं कि अमित शाह सिलीगुड़ी में जनसभा करके सिलीगुड़ी से ही तराई, Dooars और पहाड़ समेत पूरे उत्तर बंगाल को संदेश देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *