आज सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने एक लंबे अरसे के बाद टोटो को लेकर संकेत दिया है कि आने वाले कुछ ही दिनों में शहर में चल रहे टोटो को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला होने वाला है. सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट एक बड़ी कार्रवाई करने जा रही है. गौतम देव ने इशारों में सब कुछ कह दिया है. इसके बाद से शहर में टोटो चालकों में बेचैनी और घबराहट व्याप्त हो गई है.
काफी दिनों से सिलीगुड़ी की सड़कों पर अनियंत्रित चल रहे टोटो पर लगाम लगाने की मांग प्रशासन से की जा रही है. कुछ दिनों पहले ही सिटी ऑटो कैब ऑनर्स एंड ड्राइवर यूनियन की तरफ से सिलीगुड़ी नगर निगम और प्रशासन को एक ज्ञापन दिया गया था. इसके साथ ही सिलीगुड़ी में अनियंत्रित चल रहे टोटो पर लगाम लगाने और केवल वैध टोटो को ही चलने देने की प्रशासन से गुहार लगाई गई थी. समय-समय पर नागरिकों की ओर से भी शहर में टोटो की संख्या में कमी लाने की मांग की जा रही है.
सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस और ट्रैफिक विभाग भी सिलीगुड़ी में ट्रैफिक नियंत्रण में टोटो को बाधक मानता है. लोकसभा चुनाव से काफी पहले सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने भी कहा था कि सिलीगुड़ी में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए टोटो पर नियंत्रण जरूरी है. लेकिन चुनाव तक इस मामले को टाल दिया गया था. अब लोकसभा का चुनाव भी हो चुका है. इस समय बरसात शुरू हो चुकी है. बरसात में ट्रैफिक की अवस्था चरमरा रही है. सूत्र बता रहे हैं कि सिलीगुड़ी नगर निगम इसके लिए अनियंत्रित चल रहे टोटो को ही जिम्मेदार मानती है.
आज सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने अपने निगम कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के उच्च अधिकारियों से बात कर ली है तथा टोटो को लेकर एक निर्णायक कार्रवाई करने को कहा है. गौतम देव ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहती है कि सिलीगुड़ी में ट्रैफिक की स्थिति में सुधार हो. इस हफ्ते बारिश के कारण पुलिस का अभियान शुरू नहीं हो सका है. लेकिन अगले हफ़्ते अगर मौसम साफ रहा तो सिलीगुडी पुलिस कमिश्नरेट और MVI टोटो को लेकर एक बड़ी कार्रवाई कर सकती है. सूत्रों ने बताया कि मेयर गौतम देव और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के बीच बैठक में टोटो को लेकर तमाम फैसले लिए जा चुके हैं. गौतम देव ने भी कहा है कि अगले हफ़्ते योजना पर कार्यवाही शुरू हो जाएगी.
आपको बताते चलें कि कोलकाता हाई कोर्ट ने पहले ही मुख्य सड़कों पर टोटो के चलने पर प्रतिबंध लगा रखा है. लेकिन सिलीगुड़ी में टोटो चालक कोलकाता हाई कोर्ट के निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं. सिलीगुड़ी में पंजीकृत और गैर पंजीकृत टोटो को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. पहले भी ट्रैफिक पुलिस ने एक अभियान चलाकर गैर पंजीकृत टोटो के खिलाफ कार्रवाई की है.लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर से सब कुछ शांत पड़ जाता है. क्या इस बार ऐसा नहीं होगा? सवाल बड़ा महत्वपूर्ण है. हालांकि सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की योजना का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. इसके लिए हमें अगले हफ्ते तक इंतजार करना होगा.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)