सिलीगुड़ी: ईस्टर्न बाइपास में अब सड़क हादसे के मामले काफी बढ़ गए हैं | देखा जाए तो रोजाना ही ईस्टर्न बाइपास इलाके में सड़क दुर्घटना घटित हो रहे है | स्थानीय लोग भी लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना को लेकर चिंतित है | एक बार फिर अनियंत्रित वाहन दीवार को तोड़ कर घर के अंदर जा घुसा और इस हादसे में परिवार वाले बाल बाल बचे | उस घर के सदस्यों ने बताया कि, इस क्षेत्र में रेल गेट है और रेलवे फाटक खुलते ही वाहन तेज रफ्तार से एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करते हैं और वहीं सड़क पर लाइट लगे ना होने के कारण अंधेरा पसरा रहता है और सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है | वाहन चालक ने बताया कि, वे सड़क के किनारे से गुजर रहे थे, तभी एक ट्रक आया और उन्हें टक्कर मार दी, जिसके कारण ही वे अनियंत्रित हो गए व दीवार तोड़ कर घर में जा घुसे | सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही ट्रैफिक पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रैफिक जाम की स्थिति को नियंत्रण में किया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)