सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही है, कुछ आपराधिक मानसिकता वाले लोग कानून को अनदेखा कर दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है | बता दे कि, यह घटना सिलीगुड़ी भोला मोड़ जमुरीभीटा इलाके की है, जहां गृहिणी घर में ताला लगाकर बाजार खरीदारी के लिए गई थी, लेकिन जब वो लौट कर आई, तो देखा घर के सामान बिखरे पड़े थे | उन्होंने इस मामले को लेकर एनजेपी थाने की पुलिस को सूचित किया | घटना की सूचना मिलते ही एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)