सिलीगुड़ी: रंगापानी क्षेत्र में फिर ट्रेन हादसा, क्षेत्र में हड़कंप मच गया | लगभग 2 महीने पहले ही रंगापानी क्षेत्र में एक भयावह ट्रेन हादसा घटित हुआ था और उसका घाव अभी भरा भी नहीं है कि, फिर रंगापानी क्षेत्र में तेल टैंकर के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए | रेलवे सूत्रों के मुताबिक मालगाड़ी बुधवार को रंगापानी नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड के शेड में जा रही थी, तभी अचानक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए और रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया | पटरी से उतरे डिब्बों की मरम्मती का काम किया जा रहा है | रेलवे अधिकारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और इस मामले को लेकर किसी भी प्रकार के टिप्पणी के लिए वे तैयार नहीं है | बीते जून में ही कंचनजंगा एक्सप्रेस इसी क्षेत्र में भयानक हादसे का शिकार हुआ था, जिसमें 10 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हो गए थे | देखा जाए तो कुछ दिनों से देश के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार ट्रेन हादसे से घटित हो रहे हैं, वहीं देश की जनता लगातार इस तरह की ट्रेन हादसे की जांच की मांग कर रहे हैं |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)