सिलीगुड़ी: हाथीघिसा इलाके में तनाव का माहौल | हाथीघिसा के मुरीबस्ती क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या से आक्रोशित स्थानीय वासियों ने जम कर प्रदर्शन किया और प्रदर्शनकारियों ने दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर क्षेत्र के कई घरों में तोड़फोड़ की। जानकारी अनुसार मंगलवार 20 जून को इलाके के निवासी सुधीर नागेशिया का पार्किंग को लेकर कुछ व्यक्तियों से झड़प हो गई थी और इस झड़प ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया,सुधीर और उन व्यक्तियों के बीच हाथापाई शुरू हो गई | जिसमें सुधीर काफी जख्मी हो गए, उन्हें घायल अवस्था में मेडिकल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई | प्रदर्शनकारियों ने तीर धनुष और टायर जलाकर प्रदर्शन किया व राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया | घटना की सुचना मिलते ही दार्जिलिंग जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोरंजन घोष और डीएसपी ग्रामीण अचिंत्य गुप्ता व बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे | दूसरी ओर खबर मिलते ही सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अध्यक्ष अरुण घोष और सहायक अध्यक्ष रोमा रेशमी एक्का मौके पर पहुंच गए और तनाव भरे माहौल को शांत करने का प्रयास किया |
उत्तर बंगाल
घटना
सिलीगुड़ी
पार्किंग को लेकर व्यक्ति पर हमला, बना उत्तेजना का माहौल !
- by Gayatri Yadav
- June 21, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2173 Views
- 2 years ago

Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, घटना, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
शिक्षक और जनप्रतिनिधि रंजन शिलशर्मा ने गुस्से में खोया
April 21, 2025