July 26, 2025
Sevoke Road, Siliguri
cough syrup crime illegal siliguri siliguri metropolitan police smuggling

कफ सिरप तस्करी की कोशिश नाकाम, एक गिरफ्तार

Attempt to smuggle cough syrup failed, one arrested

सिलीगुड़ी , 26 जुलाई: सिलीगुड़ी शहर से सटे ईस्टर्न बाइपास पर शुक्रवार रात एक युवक कफ सिरप की तस्करी के इरादे से जा रहा था।इसकी गुप्त जानकारी सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की भक्तिनगर थाना पुलिस को मिली।खबर मिलते ही भक्तिनगर थाना की एंटी क्राइम विंग की टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।ईस्टर्न बाइपास स्थित मंडल पेट्रोल पंप के सामने पुलिस पहले से ही घात लगाकर बैठी थी।इसी दौरान एक युवक को देखा गया जो नामी ब्रांड की बाइक से उस इलाके से गुजर रहा था।उसकी गतिविधियों पर पुलिस को शक हुआ।शक के आधार पर पुलिस ने उसे रास्ते में रोककर पूछताछ शुरू की।जैसे ही पुलिस ने युवक के बैग की तलाशी ली उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं।बैग के अंदर से भारी मात्रा में कफ सिरप की बरामद हुईं,जिन्हें बेचने के इरादे से ले जाया जा रहा था।इसके बाद युवक को मादक पदार्थों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।उसके पास से कफ सिरप की बड़ी खेप जब्त की गई।गिरफ्तार युवक का नाम बिल्टु सरकार उर्फ शंभु है।स्थानीय लोग उसे शंभु के नाम से जानते हैं।वह सिलीगुड़ी नगर निगम के 36 नंबर वार्ड, शांतिनगर इलाके का रहने वाला है।पुलिस का अनुमान है कि ये कफ सिरप तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था।भक्तिनगर थाना पुलिस के अनुसार, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के कई थानों मेंउसके खिलाफ अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं।गिरफ्तार आरोपी को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *