November 14, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल मौसम लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सावधान! सिलीगुड़ी समेत पूरा बंगाल प्रचंड गर्मी और लू से दहक रहा, बढ़ेगा और तापमान!

सावधान! सावधान! जब तक जरूरी ना हो, घर से ना निकलें. कम से कम सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक घर में ही रहे. खासकर बच्चों और बुजुर्गों को घर में रखें. अगले चार दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होने वाली है. मई के प्रथम सप्ताह तक पूरे राज्य में लू चलने वाली है. बारिश का दूर-दूर तक पता नहीं है. हालांकि पहाड़ी इलाकों में पर्यटकों को सुख पहुंचाने वाला तापमान बन रहा है. ऐसे में पर्यटक पहाड़ी क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा आएंगे.

मौसम विभाग द्वारा जारी सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों तथा सिक्किम में आज के मौसम के तापमान की स्थिति कुछ इस प्रकार से रिकॉर्ड की गई है. सिक्किम में आज का न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 17.3 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है. जबकि एक दिन पहले गंगटोक का अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस और रानी पुल का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. आज दार्जिलिंग में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस, कालिमपोंग में 18.3 डिग्री सेल्सियस, सिलीगुड़ी में 24.01 डिग्री सेल्सियस, जलपाईगुड़ी में 22.5 डिग्री सेल्सियस, कूचबिहार जिले में न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस, मालदा जिले में 28.9 डिग्री सेल्सियस और बालूरघाट में 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

एक दिन पहले सिलीगुड़ी में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस, जलपाईगुड़ी में 25. 2 डिग्री सेल्सियस, कूचबिहार जिले में 41.5 डिग्री सेल्सियस, मालदा जिले में 41 डिग्री सेल्सियस और बालूरघाट जिले में 41 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया था. जैसा कि मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले 5 दिनों मे गर्मी और झुलसाने वाली हो सकती है.बंगाल के कुछ जिलों में खासकर दक्षिणी जिलों में गर्म हवाएं और लू चल सकती है. पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, पूर्वी वर्धमान, पश्चिमी वर्धमान, बाकुरा, बीरभूम,झाड़ग्राम इत्यादि जिलों में भीषण गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने इन जिलों में बुधवार तक रेड अलर्ट घोषित किया है.जबकि कुछ इलाकों में लू चलने का आरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

मौसम विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में 1 मई को दक्षिण बंगाल के 6 जिलों में भीषण गर्मी पड़ सकती है. 5 मई से दक्षिण बंगाल की कुछ जिलों में कई भागों में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. हालांकि बंगाल के तटीय इलाकों में अगले 5 दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. यहां इन इलाकों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि दक्षिणी हवाएं दक्षिण बंगाल में प्रवेश करेंगी तो मुड़ जाएंगी और उसके बाद कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. लेकिन बारिश के लिए कम से कम 3 मई तक इंतजार करना होगा. उससे पहले बारिश संभव नहीं है. उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर तथा मालदा जिले में सोमवार से बुधवार तक भीषण गर्मी और लू चलने के आसार हैं. यहां तापमान में और वृद्धि होगी.

दार्जिलिंग, कालिमपोंग और जलपाईगुड़ी जिले में गरज के साथ बारिश हो सकती है. हालांकि इन क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि असम और बांग्लादेश में बवंडर की स्थिति बन रही है. हालांकि इसका प्रभाव दक्षिण बंगाल पर नहीं पड़ेगा. मौसम वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के अनुसार अगले 7 दिनों तक सिलीगुड़ी और पूरे बंगाल में लू का प्रकोप जारी रह सकता है.हालांकि पर्वतीय जिलों में राहत की भी खबर है. दार्जिलिंग, कालिमपोंग और जलपाईगुड़ी जिले में मंगलवार तक गरज के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. शेष क्षेत्रों में कम से कम अगले चार दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होगी.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *