January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

उदलाबाड़ी से गाजलडोबा आवाजाही कर रहे वाहनों पर लगी रोक !

मालबाजार: प्रत्येक वर्ष क्रिसमस के मौके पर गाजलडोबा क्षेत्र में हजारों के तादाद में पर्यटक घूमने आते हैं और इस दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या बन जाती है | जानकारी मिली है कि, गाजलडोबा पर्यटन क्षेत्र में भारी जाम के कारण उदलाबाड़ी से गाजलडोबा जा रही तमाम चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर फिलहाल रोक लगा दी गई है | माल बाजार थाना के ट्रैफिक ओसी देवजीत बोस के नेतृत्व में उदलाबाड़ी क्रांति मोड़ पर जाम को रोकने के लिए पुलिस बैरिकेटिंग लगाई गई | पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यातायात व्यवस्था सामान्य ना होने तक उदलाबाड़ी से गाजलडोबा जा रही वाहनों के आवाजाही पर निषेध जारी रहेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *