सिलीगुड़ी: कल एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया, आखिरकार इस बांग्लादेशी नागरिक ने भारत में प्रवेश कैसे किया और वह किस उद्देश्य से यहां आया था ? इस तरह के कई सवाल है जो प्रशासन के सामने उभर कर आ रहे हैं | पुलिस प्रशासन शहर में हो रही हर गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए है , गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ने में सफल भी हो रही है, एक बार फिर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है और गिरफ्तार बांग्लादेशी का नाम अताउर रहमान बताया गया है और वह बांग्लादेश के ठाकुरगंज जिले के माधवपुर का निवासी बताया गया है | जानकारी मिली है कि, अताउर रहमान कल सुबह कूचबिहार जिले के हल्दीबाड़ी माणिकगंज से उत्तर दिनाजपुर स्थित कालियागंज जाने की फिराक में था और कालियागंज के अपने रिश्तेदार फिरदौस के साथ एक छोटे चार पहिया वाहन से कालियागंज के लिए रवाना हुआ था, वहीं पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कर्रवाई करते हुए फुलबाड़ी आमायदिघी संलग्न इलाके में वाहन को रोका और फिरदौस व अताउर रहमान को गिरफ्तार कर लिया, वहीं एक ओर विपुल अधिकारी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो गया, विपुल हल्दीबाड़ी का निवासी बताया गया है | गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आज जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)