December 27, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना सिलीगुड़ी

बांग्लादेश से सिक्किम और दार्जिलिंग घूमने आए पर्यटकों के साथ लूटपाट !

सिलीगुड़ी: प्रशासन द्वारा ट्रेन हो या बस में सफर के दौरान यात्रियों को सचेत रहने के निर्देश दिए जाते हैं, लेकिन उसके बावजूद कुछ यात्री दूसरों के बहकावे में आकर लूटपाट जैसी घटना का शिकार बन जाते हैं | एक बार फिर लूटपाट का मामला सामने आया है | बांग्लादेशी पर्यटकों को कुछ लुटेरों ने अपना शिकार बनाया | जानकारी अनुसार घटना 24 तारीख की बताई गई है | जब दो बांग्लादेशी पर्यटक कंचनजंगा ट्रेन से दार्जिलिंग और सिक्किम की यात्रा के लिए सिलीगुड़ी पहुंच रहे थे, तभी कथित तौर पर ट्रेन में दो अजनबियों ने उन्हें चाय पीने का प्रस्ताव दिया, दोनों बांग्लादेशी पर्यटकों ने बिना कुछ सोचे समझ ही चाय का सेवन कर लिया,उसके बाद की घटना उन्हें याद नहीं है | जब होश में आए तो उनका सामान गायब था और उनके बैग में सोने के आभूषण व नकद रुपए होने की जानकारी मिली है | वही दोनों बांग्लादेशी पर्यटकों ने इस मामले को लेकर सिलीगुड़ी जंक्शन जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई | बांग्लादेशी पर्यटकों ने यह भी बताया कि, जीआरपी द्वारा उन्हें सहयोग नहीं मिल रहा है, वही दोनों पर्यटक अपने देश लौटने के लिए व्याकुल है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *