सिलीगुड़ी, 16 जुलाई: सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की प्रधान नगर थाना पुलिस ने एक बांग्लादेशी युवक को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान परितोष चंद्र राय (32) के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश के रंगपुर जिले का निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, परितोष पिछले नवंबर 2024 में दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली बॉर्डर से अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर सिलीगुड़ी आ गया था। वह दागापुर इलाके में एक फर्नीचर की दुकान में मिस्त्री के रूप में काम कर रहा था और वहीं रह रहा था।
हाल के दिनों में दुकान मालिक को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ, खासकर जब वह बार-बार फोन पर बात करने के लिए बाहर जाता था और संदिग्ध बातें करता था। शक गहराने पर मालिक ने प्रधान नगर थाने में इसकी जानकारी दी।
पुलिस की निगरानी के बाद आरोपी को सोमवार रात हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने भारत में अवैध घुसपैठ की बात स्वीकार कर ली। आज उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वह यहां क्यों आया और किसी गिरोह से जुड़ा है या नहीं।