दुर्गा पूजा के उपलक्ष में बाजारों में भीड़भाड़ बढ़ गई है. जमकर खरीदारी हो रही है.बच्चे ,बूढ़े ,महिलाएं कपड़े और अन्य सामान खरीद रहे हैं.खासकर मॉल और बाजारों में यह भीड़ देखी जा रही है. सेवक रोड स्थित मॉल और प्रतिष्ठान के अलावा विधान मार्केट, हांगकांग मार्केट, हिल कार्ट रोड ,सेठ श्रीलाल मार्केट ,महावीर स्थान इत्यादि सभी जगह लोगों की भीड़ देखी जा रही है.
हालांकि अभी तक पुरुष अथवा महिलाओं के साथ पर्स छिनताई की कोई बड़ी घटना नहीं घटी है. परंतु अगर आप सजग नहीं होंगे तो आपके साथ कोई बड़ी पॉकेटमारी की घटना घट सकती है. ऐसा ना हो कि आप घर से खरीदारी के लिए निकले और रास्ते में कोई महिला जानबूझकर आपसे टकरा जाए. इससे पहले कि आप संभले, तब तक आपका पर्स गायब हो चुका हो. एक पल में ही सब कुछ खत्म हो जाएगा.
यह मैं इसलिए कह रहा हूं कि कोलकाता में पॉकेटमारी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. कोलकाता पुलिस ने अब तक 12 महिलाओं को जेब काटते हुए गिरफ्तार किया है. दुर्गा पूजा के दौरान महानगर के भीड़ भाड वाले इलाकों में महिला पॉकेट मारो का आतंक बढ़ता जा रहा है. कुछ दिनों में जब पूजा शुरू होगी तो महिला पॉकेटमार सिलीगुड़ी में भी सक्रिय हो जाएगी. इसलिए सावधान रहें.
मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी में भी महिला पॉकेटमार सक्रिय हो सकती है.और वह भीड़ भाड का फायदा उठाकर आपका पर्स उड़ा सकती है. कोलकाता पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस के वॉच टीम ने अब तक 12 महिला पॉकेटमारों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से मोबाइल फोन, महिला पर्स तथा गहने बरामद किए गए हैं.
सिलीगड़ी पुलिस को भी निगरानी बढ़ा देनी चाहिए. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को चाहिए कि सिलीगुड़ी के लोगों में एक जागरूकता अभियान शुरू करे. यह अपराध को रोकने की दिशा में भी कारगर सिद्ध होगा. अगर किसी भी महिला अथवा अन्य व्यक्ति पर संदेह हो तो इसकी सूचना पुलिस को दी जाए. हालांकि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की ओर से शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. पुलिस को इनसे भी मदद मिलेगी.लेकिन सबसे ज्यादा बेहतर यह होगा कि पुलिस की ओर से एक सतर्कता अभियान शुरू किया जाए. इससे अपराध पर भी लगाम लगेगी और अपराधियों के मनोबल पर ब्रेक लगेगा. कोलकाता की तर्ज पर यहां भी एक पुलिस वाच सेक्सन टीम का गठन होना चाहिए.