सिलीगुड़ी: मधुमक्खियों के भय से छात्र 15 दिनों से स्कूल के बाहर ले रहे हैं कक्षाएं | जानकारी अनुसार सिलिगुड़ी महकमा परिषद अंतर्गत फांसीदेवा ब्लॉक के टामबाड़ी शिक्षा केंद्र में मधुमक्खियों ने छत्ता बनाया हुआ है, छात्र-छात्राएं भय के कारण कक्षा के अंदर प्रवेश नहीं कर पा रहे है | स्कूल की शिक्षिका ने भी बताया कि, मधुमक्खियों के भय के कारण बच्चों को स्कूल के बरामदे में पढ़ाया जा रहा है | एक ओर जहां कक्षा के अंदर मधुमक्खियों का भय है, तो दूसरी ओर बरामदे में बारिश के कारण बच्चें भीग रहे हैं | इस स्थिति में छात्रों को पढ़ाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | शिक्षिका ने मधुमक्खियों के छत्ता को काटने के लिए वन विभाग से संपर्क किया है |
उत्तर बंगाल
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
मधुमक्खियों ने कक्षा के अंदर बनाया छत्ता !
- by Gayatri Yadav
- August 2, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 776 Views
- 1 year ago