December 28, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

भक्तिनगर थाने की पुलिस ने डकैती की योजना को किया विफल

सिलीगुड़ी: फिर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अंतर्गत भक्तिनगर थाने की पुलिस ने डकैती की योजना को विफल किया ।
आज सुबह भक्तिनगर थाने की सादा पोशाक पुलिस को गुप्त सूचना मिली की, गांधी मैदान, चांडाल मोड़ के नजदीक 8 से 10 युवक इकट्ठा होकर गुप्त योजनाएं बना रहे हैं । सुचना के आधार पर भक्तिनगर थाने की पुलिस ने उक्त इलाके में दबीस डालती, लेकिन पुलिस को देख उस दौरान कई युवक भागने में सफल रहे, वहीं 6 युवक को पुलिस ने पकड़ लिया साथ ही कई धारदार हथियार बरामद किए |
पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी शहर में किसी अपराधी घटना को अनजान देने की तैयारी में थे ।
लेकिन भक्ति नगर थाने की पुलिस की तत्परता ने उन सभी युवकों के मंसूबे पर पानी फेर दिया । गिरफ्तार 6 युवक सिलीगुड़ी एवं आस-पास क्षेत्र के ही निवासी बताए गए है। आज सभी आरोपियों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *