न्यू जलपाईगुड़ी (NJP) थाना पुलिस ने शुक्रवार तड़के फूलबाड़ी इलाके में नाका चेकिंग के दौरान एक चोरी की गाड़ी के साथ एक युवक को धर दबोचा। पुलिस को पहले से पुख्ता सूचना मिली थी कि बिहार से एक चारपहिया गाड़ी चोरी कर पश्चिम बंगाल लाया जा रहा है, जिसे जलपाईगुड़ी में बेचने की योजना थी।
सूचना के आधार पर एनजेपी थाने की सादा पोशाक वाली टीम ने फूलबाड़ी में नाकाबंदी की। जांच के दौरान एक संदिग्ध गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई। चालक कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार निवासी लक्ष्मण यादव के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में उसने गाड़ी बिहार से चोरी कर जलपाईगुड़ी में बेचने का इरादा कबूल किया। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और मामले की गहन जांच में जुट गई है।
आरोपी को शुक्रवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस चोरी और तस्करी के पीछे कोई संगठित गिरोह तो सक्रिय नहीं है।