सिलीगुड़ी: कावाखाली इलाके के एक मकान से बम बरामद | सोमवार 3 अप्रैल को इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी अनुसार कावाखाली बाजार इलाके के निवासी अविनाश पाल के घर माथाभांगा से उनका भाई आया था | आरोप है कि बीती रात दोनों भाईयों के बीच जमीन को लेकर अनबन हो गई, जिसके बाद आरोप है कि अविनाश के भाई ने जबरन उन्हें घर में बंद कर दिया और घर में तोड़-फोड़ की | आज सुबह घर पर बम मिला। इसकी सुचना मेडिकल चौकी की पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद सीआईडी बम निरोधक दस्ते की एक टीम मौके पर पहुंची और बम बरामद किया | पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है |
घटना
एक मकान से बम बरामद !
- by Gayatri Yadav
- April 3, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 3606 Views
- 2 years ago
