January 18, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी में भी बांग्लादेशियों को करो Boycott’बंगीय हिंदू महामंच’ !

”विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा” हर भारतवासी अपने तिरंगे को आसमान में लहराता हुआ देखना चाहता है, लेकिन बांग्लादेश ने जिस तरह से भारत के तिरंगे का अपमान किया, उसे भारतवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे और पूरे देश में ही इस तरह की आवाज उठने लगी है |


त्रिपुरा में विभिन्न होटल और रेस्टोरेंट में बांग्लादेशी को रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी और इसी तरह का निर्णय मालदा के बाद सिलीगुड़ी में भी लिए जाए, इसको लेकर आवाज उठने लगे है | बता दे कि, बंगीय हिंदू महामंच के सदस्यों ने सिलीगुड़ी में किसी भी बांग्लादेशियों को घर किराए पर ना दे, साथ ही किसी भी होटल में भी उन्हें अनुमति ना दिया जाए ,आज इसी पल के साथ होटल एसोसिएशन को एक ज्ञापन सौंपा | इस दौरान होटल में लगे ढाका के समय बताने वाली घड़ी को भी बंगीय हिंदू महामंच के सदस्यों ने हटवा दिया | देखा जाए तो भारत हमेशा ही मित्रता पर विश्वास रखता है, लेकिन इस बार देशवासियों ने इस मित्रता को सिरे से नकार दिया है | बंगीय हिंदू महामंच की ओर से सिलिगुड़ी ग्रेटर होटलस वेलफेयर एसोसिएशन को एक ज्ञापन सौंपा गया |

वही जब इस मामले को लेकर सिलिगुड़ी ग्रेटर होटलस वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव उज्ज्वल घोष से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि, बांग्लादेश में जिस तरह की आब-ओ-हवा चल रही है उसके कारण ही देश में विरोध का माहौल बन रहा है | उन्होंने कहा कि, वे अकेले ही इस फैसले को नहीं ले सकते, इसलिए वे संगठन के साथ बैठक कर इस मामले की चर्चा करेंगे | उसके बाद उन्होंने यह भी बताया कि, इस मामले को लेकर मालदा होटलस एसोसिएशन से बातचीत हुई थी, तब उन्होंने कहा कि, मालदा सरहद से सटा हुआ क्षेत्र है, जिसके कारण बांग्लादेशियों का इलाके में घुसकर उपद्रव करने का भय बना रहता है, इसलिए मालदा में बांग्लादेशी पर्यटकों पर बैन लगा दिया गया है | देखा जाए बांग्लादेश हमारा पड़ोसी मुल्क है और दोनों देशों के बीच आयात निर्यात किए जाते हैं, लेकिन बांग्लादेश लगातार भारत को अपमान करने पर उतारू हो चूका है | पहले तो वहां अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के ऊपर विभिन्न तरह से अत्याचार जारी है,फिर देवी देवताओं की मूर्तियों को तोड़ना, इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और अब तिरंगे का अपमान करना, इन सारे मामलों को भारतवासी अब और बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं, पूरे देश के बाद सिलीगुड़ी में भी बांग्लादेशियों को बॉयकॉट करने की हवा जोर पकड़ रही है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *