May 29, 2025
Sevoke Road, Siliguri
जुर्म उत्तर बंगाल सिलीगुड़ी

एनजेपी क्षेत्र में बदमाशों की दादागिरी, महिला के साथ मारपीट !

सिलीगुड़ी: एनजेपी क्षेत्र फिर से असुरक्षा के घेरे में आ गया है , क्योंकि वहां एक महिला और उसके परिवार वालों के साथ कुछ युवकों ने दादागिरी दिखाते हुए, पहले तो मारपीट किया, फिर सोने के गहने भी छीन लिए | जानकारी अनुसार यह घटना सोमवार की रात लगभग 12:00 बजे की बताई गई है | रिया सरकार जो सिलीगुड़ी की साउथ शांतिनगर की निवासी है और उनकी शादी कोलकाता में हुई ,है वो पहली बार शादी के बाद अपने मायके आई हुई थी और रात के करीब 12:00 बजे वह न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन इलाके में बिरयानी खरीदने अपने परिवार वालों के साथ गई थी, लेकिन उस दौरान किसी मामले को लेकर वहां खड़े युवकों से उनकी बहस शुरू हो गई | उन युवकों ने पहले तो उनके साथ बदतमीजी की, फिर हाथापाई में उतर आए, उनके साथ हिंसक व्यवहार भी किया , इतना ही नहीं रिया सरकार के गले से चेन छिन लिए | रिया ने बताया कि, युवक नशे में धुत थे, उस दौरान घटना को लेकर पुलिस को सूचित किया गया, कुछ युवक मौके से फरार हो गए, लेकिन रिया और उनके परिवार वालों ने एक युवक को पकड़ लिया | इतने में न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उस युवक गिरफ्तार कर लिया | घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने भी दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया | वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है | आरोपियों के नाम शुभजीत, आलम, सलमान, छोटू बताया गया है | स्थानीय लोगों ने भी बताया कि, इलाके में रात होते ही नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है और वह अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं, जिसके कारण लोग भी दहशत बना रहता है | पुलिस मामले में अपनी नजर बनाए हुए है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *