NJP स्टेशन पर 45 दिनों तक FOB-1 की सीढ़ी और एस्केलेटर बंद, यात्रियों के लिए जारी हुआ निर्देश !
कटिहार/सिलीगुड़ी: उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल ने न्यू जलपाईगुड़ी (NJP) स्टेशन पर यात्री सुविधा उन्नयन कार्य की शुरुआत कर दी है। इस तहत फुट ओवर ब्रिज-1 (FOB-1) की सीढ़ी और एस्केलेटर 1 अगस्त 2025 से आगामी 45 दिनों तक अस्थायी रूप से बंद रहेंगे। यह निर्णय प्रस्तावित अराइवल-02 भवन की छत निर्माण कार्य […]