December 27, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

कहीं चंपासारी सब्जी बाजार लुप्त ना हो जाए!

सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के शिकार सिलीगुड़ी के कई बाजार हो चुके हैं और कुछ होने वाले भी हैं. एक समय जलपाई मोड पर लगने वाला बाजार काफी विस्तृत हुआ करता था. परंतु नगर निगम की कार्रवाई के बाद जलपाई मोड बाजार बस एक टुकड़ा भर रह गया है. कभी झंकार मोड पर भी बाजार लगता था. फ्लाईओवर के निर्माण के चलते इस बाजार को हटा दिया गया है. हालांकि संलग्न विवेकानंद रोड पर यह बाजार अभी लग रहा है.

अगला नंबर चंपासारी सब्जी बाजार का हो सकता है. यह काफी पुराना सब्जी बाजार है. लेकिन इस समय सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासन की टेढी नजर का सामना कर रहा है. कई बार सिलीगुड़ी नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा चंपासारी सब्जी बाजार हटाने के लिए बुलडोजर तक का प्रयोग किया गया. इस पर काफी हंगामा भी हुआ था. स्थानीय वार्ड पार्षद दिलीप बर्मन के नेतृत्व में दुकानदार और व्यापारी एकजुट हो गए और निगम की कार्रवाई पर रोक लगा दी. चर्चा ऐसी है कि सिलीगुड़ी नगर निगम चंपासारी सब्जी बाजार पर कार्रवाई कर सकती है. सूत्र तो यह भी बता रहे हैं कि यह सब्जी बाजार इतिहास का विषय बनकर रह जाएगा. यानी उसका वजूद लुप्त हो सकता है.

इसका संकेत 46 नंबर वार्ड के पार्षद दिलीप बर्मन की बात से मिल जाता है. उन्होंने कहा है कि भविष्य में चंपासारी सब्जी बाजार रहेगा या नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं है. स्थानीय दुकानदार भी आशंकित हैं कि पता नहीं कब सिलीगुड़ी नगर निगम कार्रवाई करने के लिए बाध्य हो जाए. इस बीच सड़क चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है. ताकि ट्रैफिक के मार्ग में कोई रुकावट खड़ी ना हो, यह विचार कर यहां के दुकानदार खुद ही अपनी दुकानों को तोड़ रहे हैं और चार-पांच फीट जगह छोड़कर पीछे की ओर ले जा रहे हैं. पिछले दिनों निवेदिता रोड फुटपाथ खुदरा व्यवसाय समिति की एक बैठक में यह फैसला किया गया था.

इस फैसले के बाद से ही स्थानीय दुकानदारों ने खुद ही अपनी दुकानों को सड़क मार्ग से पीछे हटाने का फैसला कर लिया है. जिसको जैसा मौका मिल रहा है, वह अपनी दुकानों को सड़क से थोड़ा पीछे करने के काम में लगा है. स्थानीय वार्ड पार्षद भी दुकानदारों का सहयोग कर रहे हैं. जानकारी मिली है कि स्थानीय वार्ड पार्षद की सलाह से ही यह काम हो रहा है. समिति के सचिव राम साहा का कहना है कि सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासन की ओर से उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया है. इसके बावजूद दिलीप बर्मन के सुझाव और सलाह से दुकानदार खुद ही अपनी दुकानों को पीछे हटा रहे हैं.

यहां के दुकानदार काफी पहले से ही प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि अगर चंपासारी सब्जी बाजार हटाना है तो सर्वप्रथम प्रशासन दुकानदारों को अन्यत्र जमीन उपलब्ध कराए ताकि वहां बाजार शिफ्ट किया जा सके. बिना ऐसा किये, यहां के दुकानदार अपनी दुकान बंद करने के लिए तैयार नहीं है. राष्ट्रीय राजमार्ग 10 का जिस तरह से निर्माण कार्य चल रहा है, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि चंपासारी मोड के पास कम से कम दो दर्जन सब्जी और फल की दुकानों पर गाज गिरने वाली है.

स्थानीय वार्ड पार्षद दिलीप बर्मन ने कहा कि हमारे दुकानदार काफी सजग हैं. वह नहीं चाहते हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग 10 के निर्माण कार्य में किसी तरह का व्यवधान आए. उन्होंने अपने क्षेत्र के दुकानदारों की सराहना करते हुए कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासन जल्द से जल्द यहां के दुकानदारों के लिए वैकल्पिक सब्जी बाजार का स्थान चिन्हित करे. सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासन ने पहले ही कह दिया है कि यहां के दुकानदारों के लिए अलग स्थान आवंटित होगा.

बहरहाल देखना होगा कि यहां के दुकानदारों की समस्या का कब तक समाधान हो पाता है. स्थानीय लोग बताते हैं कि पिछले 25 सालों से यहां सब्जी बाजार चल रहा है. जो लुप्त होने के कगार पर है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *