जल्द ही सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल का मौसम बदलने जा रहा है. बारिश के आसार बन रहे हैं. बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम में एक बार फिर निम्न दबाव बन रह रहा है. इसके प्रभाव में अगले 36 घंटे के अंदर उत्तर बंगाल में कई जगहों पर बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. हालांकि सिलीगुड़ी में मौसम साफ बना हुआ है. पर 15 नवंबर के बाद यहां ठंड एकदम से बढ़ जाएगी. जबकि पहाड़ों में इसी हफ्ते से ठंड बढ़ने का अनुमान लगाया गया है.
फिलहाल सिलीगुड़ी और समतल इलाकों में सुबह और शाम की ठंड देखी जा रही है. दिन में धूप निकलने से गर्मी हो जाती है. हालांकि धूप में मिठास देखी जा रही है. पर अभी पारा नीचे नहीं गिरा है. लेकिन जिस तरह के आसार नजर आ रहे हैं, जल्दी पारा लुढ़क सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि जल्द ही उत्तर बंगाल में ठंड दस्तक देने वाली है. ऐसी संभावना व्यक्त की गई है कि नवंबर के मध्य से मौसम का मिजाज एकदम से बदल सकता है.
मौजूदा तापमान कुछ गिरने वाला है. हवा में जलवाष्प की मात्रा भी कम होती जाएगी. फिलहाल जलवाष्प की उपस्थिति के कारण हवा में कुछ धुंध रह सकती है. सिक्किम क्षेत्र के मौसम निदेशक गोपीनाथ राहा ने बताया है कि हालांकि नवंबर से ठंड शुरू हो जाती है. पर अभी तक ठंड की रफ्तार नहीं बढ़ी है. ठंड के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि मौसम में धीरे-धीरे बदलाव होगा.
मौसम विभाग और गोपीनाथ राहा के अनुसार अगले तीन से चार दिनों में पहाड़ पर बारिश और ठंड बढ़ने की संभावना है. पहाड़ों में बर्फबारी भी हो सकती है. पहाड़ों में बर्फबारी के कारण समतल क्षेत्र में ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार सिलीगुड़ी में अभी कुछ दिनों तक ठंड सामान्य रह सकती है. लेकिन अगले हफ्ते से यहां ठंड बढ़ जाएगी.
इस समय दार्जिलिंग में कंचनजंघा की खूबसूरती का आनंद पर्यटक उठा रहे हैं. रविवार को कंचनजंघा को देखने के लिए पर्यटकों की काफी भीड़ दार्जिलिंग में देखी गई. यहां तक कि सिलीगुड़ी से भी कंचनजंघा को स्पष्ट रूप से देखा गया. मौसम में बदलाव के लिए अगले तीन दिन काफी महत्वपूर्ण होंगे.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)