December 22, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी के दुर्गा पूजा पंडाल में दिख सकता है चंद्रयान-3!

सिलीगुड़ी और प्रदेश भर के पूजा क्लब इस बार नई-नई थीम पर काम करने वाले हैं. हाल ही में भारत ने चंद्रमा पर विजय पताका फहरायी है. चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर कदम रखने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है. इसका जश्न पूरे देश में देखा जा रहा है. सिलीगुड़ी और पूरे बंगाल में तो चंद्रयान-3 की सफलता ऐसी है कि अब पूजा क्लब भी आम लोगों को चंद्रयान-3 का मॉडल दिखाने जा रहे हैं.

सिलीगुड़ी शहर में कई क्लब ऐसे हैं, जो हर साल कुछ नया करते हैं. नए-नए आविष्कार तथा नई नई थीमों पर काम करने वाले सिलीगुड़ी के कई पूजा क्लब इस बार चंद्रयान 3, रैगिंग, श्री राम मंदिर इत्यादि विषय पर पंडाल का ढांचा तैयार करेंगे. हालांकि अभी तक किसी भी दुर्गा पूजा समिति की ओर से कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिली है. चाहे दादाभाई हो या रथखोला या फिर सेंट्रल कॉलोनी दुर्गा पूजा या फिर जेटीएस, ऐसे अनेक पूजा क्लब है जो हर साल कुछ विशिष्ट चीज दिखाते हैं. सूत्रों ने बताया कि इस बार यहां के कई पूजा क्लब चंद्रयान 3 का मॉडल खड़ा करने के बारे में सोच रहे हैं.

इस बार पश्चिम बंगाल सरकार ने सिलीगुड़ी समेत पूरे प्रदेश की दुर्गा पूजा समितियों को 70000 रुपए की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है जो पिछले साल की तुलना में ₹10000 ज्यादा है. इसलिए सिलीगुड़ी के पूजा क्लब और दुर्गा पूजा समिति इस बार कुछ नया करने पर विचार कर रही है. इस साल तीन महत्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं. एक कॉलेज में रैगिंग का मामला, दूसरा चंद्रयान 3 और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण. हो सकता है कि आने वाले समय में सिलीगुड़ी के लोगों को पूजा पंडाल में यह सब देखने को मिल सके.

हालांकि अभी तक सिलीगुड़ी के किसी भी पूजा पंडाल की ओर से चंद्रयान-3 के बारे में कोई पक्की और आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, परंतु कोलकाता में एक पूजा पंडाल में चंद्रयान 3 का नजारा अवश्य देखा जा सकेगा. कोलकाता की एक दुर्गा पूजा समिति ने यह घोषणा कर दी है कि उसके पंडाल का डिजाइन लैंडर विक्रम पर आधारित होगा. एक अन्य पूजा समिति अपने पंडाल का विषय रैगिंग पर केंद्रित करना चाहती है. कितना अद्भुत दृश्य होगा, जब लैंडर विक्रम मॉडल पर बैठी दुर्गा मां दिखाई देगी!

सिलीगुड़ी की एक दुर्गा पूजा समिति कुछ इसी तरह की प्लानिंग कर रही है. हालांकि अभी इस पर विचार चल रहा है. ऐसे में उक्त दुर्गा पूजा समिति की ओर से इस बारे में कोई पक्की जानकारी नहीं दी जा रही है. परंतु सूत्र बताते हैं कि कोलकाता का नजारा यहां भी देखा जा सकेगा. यानी इस बार सिलीगुड़ीवासियो को चंद्रयान-3, रैगिंग के जरिए संदेश और श्री राम मंदिर इत्यादि को निकट से देखने का अवसर मिल सकता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *