सिलीगुड़ी: आज माटीगाड़ा विश्वास कॉलोनी इलाके में तनाव का माहौल बन गया और भारी संख्या में पुलिस बल मामले को शांत करने पहुंचे | बता दे कि, बंगीय हिंदू महामंच की ओर से विश्वास कॉलोनी के एक चौराहे पर भारत माता मोड़ के नाम से एक बैनर लगाया गया और इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया | स्थानीय लोगों का कहना है कि, उन्हें नाम से कोई आपत्ति नहीं लेकिन कोई भी कार्य आधिकारिक तौर पर होना चाहिए, बता दे कि,विश्वास कॉलोनी में एक स्थान ऐसा भी है जिसे पाकिस्तान मोड़ के नाम से जाना जाता है, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अक्सर लोग उसे चौराहे को पाकिस्तान मोड़ के नाम से ही पुकारते हैं और इसी को लेकर आज बंगीय हिंदू महामंच ने उस चौराहे पर भारत माता मोड़ लिखे बैनर को लगा दिया | उसके बाद ही तनाव का माहौल बन गया |
वहीं इस मामले को लेकर बंगीय हिंदू महामंच के सदस्य ने कहा कि, विश्वास कॉलोनी के लोग हो या भारतवासी सभी अपने देश से प्रेम करते हैं, लेकिन पाकिस्तान का कोई भी नाम भारत में नहीं चलेगा, विश्वास कॉलोनी विश्वास कॉलोनी ही रहेगा, लेकिन वहां का एक स्थान ऐसा है जो लोगों के बीच पाकिस्तान मोड़ के नाम से जाना जाता है, टोटो वाले हो या रिक्शा चालक हो वह इस नाम से उस स्थान को पुकारते हैं, उन्होंने यह भी कहा कि, इस नाम को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन भारत में पाकिस्तान का नामोनिशान नहीं रहना चाहिए, इसीलिए उन्होंने यह कदम उठाया है | उन्होंने इस मामले को लेकर बीडीओ को भी एक ज्ञापन सौंपा, साथ ही वह चाहते हैं कि, स्थानीय लोग भी उन्हें सहयोग करें | मामले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)