सिलीगुड़ी: शनिवार को विधान मार्केट में आग लगी की घटना घटित हुई थी और इस आग लगी में 22 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गए थे |
दुर्गा पूजा से पहले हुए इतने बड़े हादसे के कारण दुकानदार बुरी तरह मायूस हो चुके थे, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि, इस विषम परिस्थिति से वे कैसे उभरे, लेकिन ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री ने उन्हें सहयोग राशि सौंप कर काफी हद तक उनकी परेशानियों का समाधान कर दिया |
बता दे कि, अग्निकांड के अगले दिन जब मुख्यमंत्री सिलीगुड़ी आई तो उन्होंने प्रभावित दुकानों के मालिकों को सहायता देने की घोषणा की और मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार मेयर गौतम देब ने मंगलवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के बैठक कक्ष में अग्निकांड में प्रभावित हुए दुकानदारों को चेक सौंपा | जानकारी मिली है कि, 9 दुकानदारों को एक लाख रुपया और वही 13 दुकानदारों को 50 हजार रुपया का चेक सौंपा गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)