सिक्किम: आस्था के महापर्व छठ पूजा पर देश दुनिया के सभी लोग अपनी अपनी अटूट आस्था रखते हैं और कार्तिक छठ पूजा की तरह ही चैत्र महीने में होने वाले छठ पूजा को भी गई श्रद्धालु करते हैं जिसे विशेष कर मनोकामना पूरा होने पर किया जाता है | जहां सिलीगुड़ी में चैती छठ को लेकर लोगों की आस्था बढ़ रही है और अब सिलीगुड़ी वासी भी चैती छठ करने लगे है | सिलीगुड़ी के विभिन्न नदियों के घाटों में आज छठ पूजा को लेकर रौनक बनी हुई थी, तो वहीं सिक्किम में भी चैती छठ मनाया गया, सिक्किम गंगटोक के ठाकुरबाड़ी में आज चैती छठ को लेकर विशेष आयोजन किया गया था | आज छठ व्रतियों ने सूर्य देव को संध्या अर्घ्य अर्पित किया | चैती छठ को लेकर आज गंगटोक में चहल पहल बनी हुई थी, छठ व्रती अपने परिवार वालों के साथ डाला सजा कर ठाकुरबाड़ी पहुंची, जहाँ सभी ने मिल जुल कर सूर्य देव संध्या अर्घ्य दिया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)