सिलीगुड़ी: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जब भी सिलीगुड़ी आती है, तब तब लोगों के लिए झोली भर परियोजना लेकर आती है, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री ने जो सौगात सिलीगुड़ी व अन्य क्षेत्रों के लोगों को दिया है वह लोगों की आस्था से जुड़ी हुई है | मुख्यमंत्री ने दीघा के लिए 6 बसों का उद्घाटन किया | यह बसें सिलीगुड़ी के अलावा जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, रायगंज, मालदा, कूचबिहार इस क्षेत्रों से दीघा के लिए रवाना होंगी |
देखा जाएंगे यह उपहार पाकर लोग गदगद है | अब सिलीगुड़ी से आसानी से दीघा पहुंचा जा सकता है, पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के दीघा में जब से जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन हुआ है तब से ही दीघा जगरनाथ मंदिर को लेकर पूरे राज्य के लोगों में एक गजब का उत्साह बना हुआ है, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बस सेवा की सौगात को देकर लोगों की आस्था में चार चांद लगा दिए हैं |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)