August 5, 2025
Sevoke Road, Siliguri
north bengal Anti-Human Trafficking Day bjp human trafficking siliguri tea garden

उत्तर बंगाल में महिला तस्करी की जड़ बंद चाय बागान और रोजगार की कमी,सांसद मनोज टिग्गा का आरोप

Closed tea gardens and lack of employment are the root cause of women trafficking in North Bengal, alleges MP Manoj Tigga

सिलीगुड़ी, 2 अगस्त — अलीपुरद्वार से भाजपा सांसद मनोज टिग्गा ने उत्तर बंगाल में महिला तस्करी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए इसके लिए बंद पड़े चाय बागानों और सरकारी योजनाओं के सही तरीके से आम जनता तक न पहुँच पाने को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल में रोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं होने के कारण लोग बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक बन रहे हैं, और इस स्थिति का फायदा तस्करी करने वाले गिरोह उठा रहे हैं।

सांसद मनोज टिग्गा ने कहा, “उत्तर बंगाल में आज भी हजारों लोग दूसरे राज्यों में काम करने के लिए पलायन कर रहे हैं। यह केवल आर्थिक मजबूरी नहीं बल्कि सरकारी योजनाओं की विफलता का भी परिणाम है। यदि चाय बागानों में केंद्र सरकार की योजनाएं सही ढंग से लागू होतीं और रोजगार के अवसर मिलते, तो आज यह संकट पैदा नहीं होता।”

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की ओर से चाय बागानों के लिए कई योजनाएँ लाई गई हैं, लेकिन राज्य सरकार की राजनीति के कारण वे ज़मीनी स्तर तक नहीं पहुँच पा रही हैं। इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

मनोज टिग्गा ने यह भी घोषणा की कि वे चाय बागान क्षेत्रों का दौरा करेंगे, वहाँ के लोगों से सीधे संवाद करेंगे और उन्हें इस संकट से बाहर निकालने के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि महिला तस्करी रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन को सख्त और सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *