कोलकाता: महानगर समेत राज्य के अन्य हिस्सों में सप्ताहांत में और अधिक ठंड पड़ेगी। शुक्रवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से 2 डिग्री कम है। इसके अलावा अधिकतम तापमान भी महज 25.7 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से 1 डिग्री कम है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को एक बयान में बताया है कि क्रिसमस के दिन पहले कोलकाता के साथ-साथ राज्य के अन्य हिस्सों में पारा और लुढ़केगा। इसके प्रभाव से हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत दक्षिण बंगाल के अन्य इलाकों में सर्दी का प्रकोप बढ़ेगा। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिम्पोंग में पहले से ही तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के आस-पास है, जिसके कारण वहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
मौसम
सिलीगुड़ी व आस-पास के क्षेत्रों में बढ़ी ठंड !
- by Gayatri Yadav
- December 23, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 630 Views
- 2 years ago
Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
चंपासारी के व्यापारियों ने नगर निगम के बुलडोजर को
January 17, 2025
उत्तर बंगाल, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी, स्वस्थ
सालूगाड़ा में खुलने जा रहा तिब्बती मेडिकल कॉलेज!
January 17, 2025