सिलीगुड़ी और पूरे बंगाल में अगले सप्ताह से ठंड बढ़नी शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले हफ्ते से तापमान में भी गिरावट देखी जा सकती है. तापमान 4 डिग्री तक नीचे लुढ़क सकता है. हालांकि दक्षिण बंगाल में मौसम शुष्क रहेगा. जबकि उत्तर बंगाल के कई जिलों में बुधवार तक छिटपुट बारिश हो सकती है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार बंगाल में ठंड जल्दी दस्तक देने वाली है
मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार उत्तर बंगाल में बारिश की कोई संभावना तो नहीं है फिर भी कुछ जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है. बुधवार तक दार्जिलिंग, कालिमपोंग, अलीपुरद्वार ,जलपाईगुड़ी आदि जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. जबकि कूच बिहार और दक्षिण दिनाजपुर में बुधवार तक बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है. परंतु एक बात पक्की है कि आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और ज्यादा गिरावट आने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिणी बंगाल के गैंगय क्षेत्र में अगले चार दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है. बुधवार तक दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, मुर्शिदाबाद के कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तीन से चार दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. हालांकि यह अचानक नहीं होगा. धीरे-धीरे तापमान में गिरावट आएगी.
भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि मौसम में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं होने जा रहा है. छठ पूजा तक ठंड बढ़ेगी और उसके बाद से तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी. भारतीय मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार ठंड धीरे-धीरे बढ़ेगी. फिर समान स्तर पर आएगी और उसके बाद सामान्य से नीचे स्तर तक जाएगी. यानी 15 नवंबर तक ठंड का आगाज निश्चित है.
भारतीय मौसम विज्ञान के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के अनुसार अगर दिसंबर महीने तक ला लीना की स्थिति बनती है तो जनवरी में अत्यधिक ठंड का सामना लोगों को करना पड़ सकता है. हालांकि अभी से कुछ कहना कठिन है. ला नीना से प्रशांत महासागर का पानी ठंडा होता है.जबकि अल नीनो से गर्म होता है. इन दोनों ही स्थितियों का भारतीय मौसम पर असर पड़ता है. ला नीना होने पर शीतलहर की स्थिति बनती है.
नवंबर महीने के मौसम के बारे में महापात्रा ने बताया कि पूर्वोत्तर एवं मध्य भारत के कुछ भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक हो सकता है. हालांकि उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे आ सकता है. इसके चलते ठंड में वृद्धि देखी जा सकती है. उत्तर भारत एवं मध्य भारत में नवंबर महीने में सामान्य से कम वर्षा होगी. हालांकि अभी पक्के तौर पर कुछ कहना मुश्किल है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)