पिछले कुछ दिनों से सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और समस्त उत्तर बंगाल में ठंड का प्रकोप तेज हो गया है. हालांकि दिन में धूप निकल आती है.इससे दिन में ठंड का उतना प्रभाव नहीं होता, जितना कि सुबह और शाम में ठंड का एहसास तेज होने लगता है. पिछले दो दिनों से सिलीगुड़ी में सुबह की ठंड ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया है. जैसा कि मौसम विभाग का अनुमान है, यह ठंड इस हफ्ते के आखिर तक काफी बढ़ जाएगी. ऐसे में लोगों को अपने शरीर और सेहत का ध्यान रखना चाहिए.
मौसम विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण बंगाल के तटीय जिलों में कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है.पारा यहां भी गिर रहा है. परंतु पूर्वी मेदिनीपुर जिले और दक्षिण 24 परगना जिले के कुछ भागों में इस सप्ताह के आखिर तक कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. उत्तर बंगाल में पहाड़ी इलाकों में ठिठुरन वाली ठंड लोग महसूस कर रहे हैं. इसका असर सिलीगुड़ी में भी देखा जा रहा है. पहले तो लोग रात में कंबल से काम चला लेते थे परंतु पिछले दो दिनों से रजाई भी की आवश्यकता पड़ने लगी है.
सिलीगुड़ी और आसपास के मैदानी इलाकों में सुबह के समय धुंध भी देखी जा रही है. आने वाले कुछ दिनों में कोहरे में इजाफा होने की संभावना है. मौसम में लगातार बदलाव इस बात का संकेत है कि सर्दी को लेकर हम सभी को सचेत हो जाने की जरूरत है. डॉक्टरों के अनुसार इस मौसम में अपने शरीर की पहले से ज्यादा हिफाजत रखने की जरूरत है. क्योंकि ठंड की शुरुआत और ठंड के आखिर में बदन की अधिक देखभाल की जरूरत होती है. जरा सी लापरवाही आपको बीमार कर सकती है. ऐसे मौसम में छोटे बच्चों की तो और ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है. उन्हें गर्म कपड़े पहना कर रखना चाहिए.
मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि इस सप्ताह के आखिर तक सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग समेत उत्तर बंगाल के जिलों में ठंड तेजी से पड़ने लगेगी. अभी सिलीगुड़ी में अलाव जलाकर आग तापने की आवश्यकता नहीं है. परंतु इस बात की पूरी संभावना है कि नवंबर के आखिर और दिसंबर के पहले हफ्ते तक आग जलाकर हाथ सेकने की नौबत आ सकती है. हालांकि सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम आमतौर पर शुष्क ही रहेगा. लेकिन सुबह शाम कोहरे की संभावना नजर आ रही है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)