अगर आपने रजाई, कंबल संदूक या बक्से में बंद कर रखा है तो उसे निकाल लें. क्योंकि अगले हफ्ते से सिलीगुड़ी, पहाड़ और आसपास के क्षेत्रों में ठंड बढ़ने जा रही है. थोड़ी बारिश हो सकती है. उसके बाद मानसून की विदाई और फिर ठंड का आगाज होने लगेगा. फिलहाल धूप तो है पर अगले हफ्ते से संभवत: धूप में मिठास देखी जा सकती है. दिवाली आते-आते ठंड एकदम से बढ़ सकती है.
सिलीगुड़ी और मैदानी भागों में मौसम बदलने लगा है. मौसम विभाग की ताजा अपडेट में कहा गया है कि दिवाली से पहले ही ठंड दस्तक दे देगी. वास्तव में दिवाली से लगभग एक हफ्ते पहले ही एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने वाला है. इसके कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में मध्य, भारी और हल्की बारिश हो सकती है. बारिश के साथ ही ठंड बढ़ जाएगी.
हालांकि सिलीगुड़ी में बारिश तो नहीं हो रही है, लेकिन तापमान में गिरावट देखी जा रही है. सुबह और शाम में लोग ठंड महसूस करने लगे हैं. रात में भी ठंड की अनुभूति हो रही है. लोगों ने बताया कि इस तरह की ठंड की अनुभूति दिवाली के समय होती है. लेकिन 10 15 दिन पहले ही सिलीगुड़ी के लोगों ने ठंड की अनुभूति करनी शुरू कर दी है. कयास लगाया जा रहा है कि दिवाली तक लोगों को स्वेटर आदि लगाना पड़ सकता है.
मौसम विभाग की माने तो अगले हफ्ते से होने वाली वर्षा अपने साथ ठंड लेकर आएगी. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 24 तारीख से 26 तारीख के बीच मौसम की स्थिति में भारी बदलाव आने वाला है. इसका पूरा असर हिमालय से युक्त राज्यों और क्षेत्र पर देखा जा सकेगा. साथ ही उत्तर भारत में ठंड की दस्तक शुरू हो जाएगी.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई उत्तरी राज्यों में मध्यम बारिश तो कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. राजस्थान, हरियाणा, जम्मू कश्मीर,हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड इत्यादि इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में दिवाली से पहले ही इन राज्यों में लोग ठंड की चपेट में आ सकते हैं. सिलीगुड़ी के बारे में भी कयास लगाया जा रहा है कि दिवाली से पहले यहां भी ठंड बढ़ जाएगी.
आईएमडी ने कहा है कि पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा होगी. दिल्ली में तो लोग ठंड की अनुभूति करने ही लगे हैं. अन्य राज्यों में भी अगले हफ्ते से यह तस्वीर देखी जा सकती है. सिक्किम, दार्जिलिंग आदि क्षेत्रों में भी मौसम के बदलाव से यहां ठंड की बढ़ोतरी होने वाली है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)