November 23, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

पार्षद शिविका मित्तल ने बच्चों को कराई बंगाल सफारी की सैर !

सिलीगुड़ी: बच्चों के साथ बच्चा बनना किसे नहीं भाता, अक्सर जिम्मेदारियों से घिरा इंसान अपने बालपन को याद कर मुस्कुराने लगता है और मुस्कुराएं भी क्यों ना, क्योंकि बालपन ईश्वर का दिया हुआ वह नायब तोहफा है, जो जीवन के हर तकलीफों व जिम्मेदारियों से कोसों दूर दिल में निश्छल और मासूमियत को लिए घूमता है |
शायद ऐसा कोई इंसान नहीं जो अपने बालपन को याद नहीं करता और आज बाल दिवस है | इस बाल दिवस के अवसर पर 41 नंबर वार्ड की पार्षद शिविका मित्तल भी बच्चों के साथ बच्ची बनी नजर आई | बता दे कि, आज बाल दिवस के अवसर पर 41 नंबर वार्ड की पार्षद शिविका मित्तल ने IWC ऑरा के सहयोग से लगभग 50 बच्चों को बंगाल सफारी की सैर कराई | इस दौरान बच्चों ने हाथी, बाघ, चीता, भालू, मगरमच्छ, हिरण के साथ और भी कई पशुओं को दिखा, जैसे जैसे बच्चें इन पशुओं को देखते वे खिल खिलाकर हंसते,शिविका मित्तल ने बाल दिवस के अवसर पर इन बच्चों को उपहार स्वरूप बंगाल सफारी पार्क की सैर कराई | इतना ही नहीं शिविका मित्तल बच्चों के साथ बंगाल सफारी के पार्क में खेलती भी नजर आई, इस दौरान उन्हें देखकर लग रहा था, मानो वह भी अपने बालपन को याद कर रही थी | बंगाल सफारी पार्क की सैर कर बच्चें भी बहुत खुश हुए |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *