पंचायत चुनाव के लिए वोटों की गिनती का काम जारी है. पूरे राज्य में टीएमसी की आंधी चल रही है. भारतीय जनता पार्टी दूसरे नंबर पर है. जबकि माकपा तीसरे नंबर पर चल रही है.कांग्रेस सबसे पीछे है. मतगणना के दौरान अनेक इलाकों से हिंसा व आगजनी आदि की घटनाएं सामने आई.
इस बीच चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि मतगणना का काम कल भी जारी रह सकता है. मतगणना में काफी समय लग रहा है. लेकिन इतना तय हो चुका है कि पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस बंपर जीत हासिल कर रही है.
शाम 4:00 बजे तक मतगणना में तृणमूल कांग्रेस ने जीत का परचम लहरा दिया है. अब तक तृणमूल कांग्रेस ने पूरे राज्य में 20,000 से अधिक सीटों पर बढ़त बना ली है.जबकि भाजपा ने 2700 सीटों से भी ज्यादा सीटों पर बढ़त हासिल की है. वाममोर्चा 1148 सीटों पर आगे है तो कांग्रेस 572 और निर्दलीय 872 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
तृणमूल कांग्रेस की जीत की आंधी में भाजपा बहुल उत्तर बंगाल के भी पांव उखड़ गए हैं.जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग, रायगंज ,मालदा आदि जिलों में तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा को काफी पीछे छोड़ दिया है. सिलीगुड़ी से सटे डाबग्राम 1 और 2 क्षेत्रों में भी टीएमसी ने अनेक सीटों पर जीत दर्ज कर ली है या मतगणना के रुझानों में आगे चल रही है. भाजपा भी टीएमसी से ज्यादा पीछे नहीं है. डाबग्राम 2 पर बीजेपी का कब्जा हो गया है
डाबग्राम 2 क्षेत्र में पंचायत की कुल सीटें 30 है. मतगणना के रुझानों अथवा नतीजे में यहां बीजेपी 18 जबकि टीएमसी 12 सीटों पर आगे चल रही थी. डाबग्राम 1 इलाके में कुल सीटें 16 है. यहां टीएमसी 12 सीटों पर आगे थी. भाजपा को 3 सीट जबकि एक सीट निर्दलीय को मिलती दिख रही है. अथवा उपरोक्त दलों ने जीत हासिल कर ली है.
इसी तरह से फुलबारी एक नंबर की बात करें तो यहां पंचायत की कुल 30 सीटें हैं. इनमें से टीएमसी को 23 सीटों पर बढ़त हासिल थी. जबकि भाजपा 6 सीटों पर आगे थी. फुलबारी दो नंबर इलाके में कुल सीटों की संख्या 30 है.यहां भाजपा 3 सीट पर आगे थी. जबकि तृणमूल कांग्रेस 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थी. एक सीट पर सीपीएम का कब्जा हुआ है. वर्तमान में फुलवारी 1 के लिए एक सीट तथा फुलवारी दो नंबर में 2 सीटों पर मतगणना का काम चल रहा था.
राज्य में तृणमूल कांग्रेस की बंपर जीत के बाद भाजपा खेमे में मायूसी छाई हुई है. इस बीच प्रदेश भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कोलकाता हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश टी एस शिवगणनम और न्यायमूर्ति हिरण्य भट्टाचार्य की खंडपीठ में मतगणना प्रक्रिया के दौरान 6000 बूथों पर पुनर्मतदान के लिए याचिका दायर की है. खंडपीठ की ओर से उन्हें मामला दाखिल करने की इजाजत दे दी गई है. बुधवार को इस मामले की सुनवाई होने की संभावना है.