May 4, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल राजनीति सिलीगुड़ी

TMC की आंधी में उड़ गई BJP!

पश्चिम बंगाल में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के लिए आज मतों की गिनती सुबह 8:00 बजे शुरू हो गई. दोपहर 2:00 बजे तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से मतगणना के रुझानों अथवा नतीजों में टीएमसी की आंधी में बीजेपी समेत अन्य दल धराशाई हो चुके हैं. इस बीच हावड़ा में सुरक्षाबलों के द्वारा मतगणना केंद्र में जबरन घुस रहे लोगों पर लाठीचार्ज करना पड़ा. सोमवार को 16 जिलों के 696 बूथों पर हुए पुनर्मतदान के बाद आज मतों की गिनती शुरू हो गई.

तृणमूल कांग्रेस ने ग्राम पंचायत की 63229 सीटों में से 8 हजार से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार 2700 से अधिक सीटों पर आगे चल रहे हैं. भाजपा 1714 सीटें जीत चुकी है. और 734 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 362 सीटें जीत चुकी है तथा 215 पर आगे चल रही है. माकपा 387 सीटों पर आगे है या चुनाव जीत चुकी है. निर्दलीय ने 532 सीटों पर जीत दर्ज की है.

मतगणना के दौरान कुछ इलाकों में झड़प और अशांति की खबर आ रही है. भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के एजेंटों को मतगणना केंद्रों में घुसने नहीं देने का आरोप लगाया है. कूचबिहार के फलीमारी ग्राम पंचायत में एक मतगणना केंद्र पर कथित रूप से एक टीएमसी उम्मीदवार ने मतपत्रों पर स्याही और पानी फेंक दिया जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. वहां काफी देर तक मतगणना का काम बाधित रहा.

पंचायत चुनाव की मतगणना के बीच एक तरफ तृणमूल कांग्रेस के समर्थक और विजई उम्मीदवार जश्न मना रहे हैं तो दूसरी तरफ भाजपा के नेता इसे लोकतंत्र का काला दिवस बता रहे हैं.भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि बंगाल में लोकतंत्र का मर्डर हुआ है. उन्होंने कहा कि जिस भूमि से कभी वंदे मातरम के शब्द उपजे थे, आज उसी भूमि पर जिस प्रकार की हिंसा हो रही है वह अपने आप में अप्रत्याशित है.

पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में एक मतगणना केंद्र के बाहर देसी बम फेंका गया है. मालदा जिले के रतवा ब्लॉक के एक नंबर चांदन मनी ग्राम पंचायत के निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद जमालुद्दीन पर हमला होने का मामला सामने आया है. बांकुरा के शालतोरा में भाजपा विधायक चंदना बावरी की कार पर कथित रूप से पथराव किया गया है.

चंदना मतगणना केंद्र से 400 मीटर की दूरी पर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठी थी.तभी उनकी गाड़ी पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. इस पथराव में कई भाजपा कार्यकर्ताओं के घायल होने की जानकारी मिली है. तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया गया है. इस बीच एक और सनसनीखेज जानकारी सामने आ रही है. मतगणना का हाल समाचार लेने गए अनेक मीडिया कर्मियों के पहचान पत्र जला दिए गए तथा उन्हें बेइज्जत करके भगा दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status