दार्जिलिंग: पूजा सीजन शुरू होने से पहले दार्जिलिंग चिड़ियाघर से दो खुशखबरी एक साथ मिली हैं और इस खुशखबरी से पर्यटन विभाग में खुशी का माहौल बना हुआ है | बता दे कि, दार्जिलिंग के चिड़ियाघर में हिम तेंदुआ ने दो शावकों को जन्म दिया है, तो वहीं लाल पांडा ने चार शावकों को जन्म दिया है | शावकों के जन्म होने से दार्जिलिंग चिड़ियाघर के अधिकारी बहुत खुश है, उन्होंने बताया कि, सभी शावक स्वास्थ्य और उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है | देखा जाए तो लगभग 1 महीने बाद एक के बाद एक त्यौहार दस्तक देने वाले है और ऐसे में दार्जिलिंग चिड़ियाघर से मिली खुशखबरी ने दार्जिलिंग वासियों की खुशी को दोगुना कर दिया है | देखा जाए तो आगामी पूजा को लेकर बाजारों में भी रौनके बढ़ने लगी है | वहीं दार्जिलिंग एक विश्व विख्यात पर्यटक स्थल है और पूजा से पहले दार्जिलिंग चिड़ियाघर से मिली इस खुशखबरी को लेकर पूरा पर्यटन विभाग खुश है उन्होंने आशा जताई है कि, इस वर्ष दार्जिलिंग पर्यटकों से गुलजार हो सकता है साथ ही यहाँ आने वाले पर्यटकों भी दार्जिलिंग के चिड़ियाघर में नन्हे मेहमानो को देख सकते है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)