सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 7 में डेंगू से एक नाबालिग की मृत्यु हो गई | घटना के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम चिंतित हो गया | मंगलवार को मेयर गौतम देब ने नगर निगम में डेंगू से निपटने के लिए विशेष बैठक की |
इस बैठक में एसडीओ, जिलाधिकारी समेत प्रशासनिक अधिकारी और सिलीगुड़ी के 47 वार्डों के पार्षद उपस्थित हुए | मेयर ने संवाद दाता को संबोधित करते हुए कहा कि, डेंगू से ही नाबालिग की मृत्यु हुई है यह कहना सही नहीं होगा, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, इसकी जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है | इसके जवाब में मृतक के परिवार ने सिलीगुड़ी के एक निजी नर्सिंग होम के खिलाफ चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाया है |
बताया गया है कि, सिलीगुड़ी में लगभग 30 और माटीगाड़ा में 46 सक्रिय मामले हैं। नगर निगम ध्यान बनाए हुए है और सिलीगुड़ी के कुल 7 वार्डों पर विशेष कर नजर रखेगी |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)