दार्जिलिंग जिले के पर्वतीय इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया गया है. जबकि सिलीगुड़ी और समतल इलाकों में दिन के तापमान में वृद्धि हो सकती है. पहाड़ी इलाकों में कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा बादल रहने का भी अनुमान लगाया गया है. जबकि समतल इलाके में मौसम बदलाव का संकेत आज से ही मिल गया है.
आज से समतल इलाकों में मौसम में बदलाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ है. इसलिए इस बात की संभावना है कि सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल के लगभग सभी जिलों में दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है. वही कालिमपोंग, मिरिक व दार्जिलिंग आदि पर्वतीय क्षेत्रों में कोहरा, बादल और हल्की बारिश का भी अनुमान लगाया गया है. हालांकि यह सभी क्षेत्रों में नहीं होगा. कुछ इलाकों में ही बारिश हो सकती है.
मैदानी इलाकों में सुबह-शाम ठंड बनी रहेगी. इस हफ्ते मौसम में कोई बड़ा बदलाव के आसार नहीं है. तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है. यह दोपहर के बाद संभव है. आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इसके कारण उत्तर बंगाल के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.सुबह में कोहरा देखा जा सकता है. दार्जिलिंग जिले में मौसम का मिला-जुला असर देखा जा सकता है. जबकि पहाड़ी इलाकों में घना कोहरा और वर्षा की संभावना बनी हुई है.
मौसम विभाग ने कालिमपोंग के लिए हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहां सुबह और शाम में घना कोहरा देखा जा सकता है.न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. समतल की बात करें तो जलपाईगुड़ी में मौसम साफ रहेगा. सुबह और शाम में ठंड बनी रहेगी. दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो सकता है और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस से कम नहीं होगा.
DOOARS इलाकों में भी मौसम साफ रहेगा. यहां अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो सकता है. DOOARS के अलावा कूचबिहार में भी आसमान साफ रहने और तापमान में वृद्धि की संभावना बताई गई है. उत्तर दिनाजपुर जिले में भी मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा इस्लामपुर, गंगारामपुर ,बालूरघाट इत्यादि इलाकों में भी मौसम साफ रहेगा और दिन के तापमान में वृद्धि हो सकती है. मार्च के पहले हफ्ते में गर्मी शुरू होने की संभावना भी जताई गई है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)