सिलीगुड़ी: रेलवे की जमीन पर चहारदीवारी को लेकर विवाद शुरू हो गया है | बता दे कि, सिलीगुड़ी नगर निगम के 32 नंबर वार्ड कश्मीर कॉलोनी से एक व्यक्ति ने कुछ दिनों पहले टॉक टू मेयर कार्यक्रम में शहर के मेयर गौतम देब को फोन कर उस क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताते हुए कहा था कि, रेलवे द्वारा यहां चहारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है, जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को आवाजाही में परेशानी होगी | शिकायत सुनने के बाद शहर के मेयर गौतम देब ने 32 नंबर वार्ड कश्मीर कॉलोनी के उस क्षेत्र का दौरा किया था और इलाके के लोगों से बातचीत की,उन्हें आश्वासन दिया था कि, वह रेलवे के साथ बैठक करेंगे | अपने वादे अनुसार आज मेयर गौतम देब, डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने कटिहार डिवीजन एडी,आरएम अजय सिंह सहित इंडियन ऑयल के सदस्य के साथ उस क्षेत्र का दौरा किया और फिर एक संयुक्त बैठक की | वहीं रेलवे कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने कहा कि, दीवार न होने के कारण अक्सर कॉलोनी में चोरी की घटनाएं घटित हो रही है और कई समस्याओं के समाधान के लिए ही रेलवे द्वारा चहारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है, डिप्टी में रंजन सरकार ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि दीवार का निर्माण होगा, साथ ही शहर मेयर गौतम देब ने भी कहा, इस क्षेत्र से कई लोग आवाजाही करते हैं और चहारदीवारी का निर्माण भी जरूरी है, कोई समाधान जरूर निकाला जाएगा |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)