सिलीगुड़ी में एकाध चोरी और दुर्घटना की घटनाओं को छोड़कर दीपावली व काली पूजा आनंद के वातावरण में संपन्न हुई. पश्चिम बंगाल में दिवाली पर दोहरा उत्सव रहता है. क्योंकि दीपावली के साथ-साथ काली पूजा का भी आयोजन होता है, जो दीपावली के उत्सव के आनंद को दोगुना कर देता है. सिलीगुड़ी में दीपावली पर घर, सड़क और संस्थाओं को रंग-बिरंगे झालरों से खूबसूरती से सजाया गया था. लोगों ने अपने घरों को दीए, मोमबत्तियों और बिजली के झालरों से सजाया और दीवाली तथा काली पूजा का आनंद उठाया.
शहर के कई क्लबों के द्वारा काली पूजा का आयोजन किया गया था. पंडालों को बड़ी खूबसूरती से सजाया गया है. लोगों ने अपने घरों में दीए जलाकर पंडालों में जाकर मां काली के दर्शन किए. मंदिरों में भी भीड़ दिखाई दी. अमावस्या की रात सिलीगुड़ी नगर निगम और बस्ती क्षेत्र के कई भागों में एकाध चोरी की भी घटना घटी है. नौका घाट के पास पोराझार इलाके में एक व्यक्ति का मोबाइल फोन और उसी इलाके में एक व्यक्ति का टोटो चोरी हो गया. घटना की रिपोर्ट एनजेपी थाने में दर्ज करा दी गई है.
शहर के विभिन्न इलाकों से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के विभिन्न थानों की पुलिस ने अलग-अलग अभियान चलाकर कई जुआरियों और शराबियों को गिरफ्तार किया. दीपावली की रात एक वाहन दुर्घटना में एक 20 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई. युवक के परिवार वालों ने सिलीगुड़ी सदर अस्पताल में घुसकर हंगामा किया. वहीं एक अन्य घटना में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. यह घटना पूर्वी बाईपास के पास घटी थी.व्यक्ति बादाम बेचकर घर लौट रहा था. यह घटना आशीधर पुलिस चौकी के अंतर्गत घटी है. मृतक का नाम दुलाल पाल है.
दीपावली की सुबह से ही बाजारों में भीड़भाड़ दिखाई दी. महावीर स्थान, रेल गेट के पास दीपावली की सजावट की सामग्रियों से बाजार पटा था. लोग उत्सव के कपड़े भी खरीद रहे थे. इसके अलावा काली पूजा पंडालों के आसपास विशेष सजावट की गई है. कई इलाकों को एलईडी लाइटों से सजाया गया है. लोग काफी संख्या में मिठाई और पटाखे खरीद रहे थे. इसके अलावा दीए रंगोली और उपहार की दुकानों में भी अच्छी खासी भीड़ देखी गई. मिली जानकारी के अनुसार दिवाली में संदेश और रसगुल्ले की अधिक बिक्री हुई है. कुल मिलाकर सिलीगुड़ी में दीपावली और काली पूजा पूरे आनंद के वातावरण में संपन्न हुई है. कल से शहर में छठ पूजा की हलचल बढ़ जाएगी.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)