सिलीगुड़ी: शिकायत के आधार पर भक्तिनगर थाने की पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया | जानकारी अनुसार 27 मार्च को खोला चाँद फापरी इलाके के श्री श्री लोकनाथ बाबा मंदिर में दान पेटी की चोरी हो गई थी | इस मामले को लेकर भक्तिनगर थाना में मामला दर्ज किया गया | घटना की जांच के बाद भक्तिनगर थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनमें से एक ने जुर्म कबूल किया | दोनों आरोपियों के नाम बापी महतो और राजेश राय बताया गया है | दोनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया जाएगा |
जुर्म
लोकनाथ मंदिर से दानपेटी की चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार !
- by Gayatri Yadav
- March 28, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 454 Views
- 2 years ago